The second Test between India vs England is to be played today i.e. on August 12 at Lord's. The first match was drawn due to rain, for which both the teams have been given 4 points each in the World Test Championship rankings. Before this match, India's fast bowler Shardul Thakur has been injured and has been out of the team. Now commentator Aakash Chopra has shared his playing 11 for such Lord's Test in which he wants Ravi Ashwin in the team. Now it has to be seen whether Ashwin gets a place in today's match.
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट आज यानी की 12 अगस्त को लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाना है। पहला मैच बारिश की वजह से ड्रा हो गया था जिसके लिए दोनों ही टीमों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग्स में 4-4 अंक दिए जा चुके है। इस मैच से पहले भारत के तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर चोटिल हो चुके है और टीम से बाहर हो चुके है। अब ऐसे लॉर्ड्स टेस्ट के लिए कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग 11 साझा की है जिसमे वो रवि आश्विन को टीम में चाहते है। अब देखना होगा की क्या आश्विन को आज होने वाले मुकाबले में जगह मिल पाती है।
#IndvsEng2021 #AakashChopra #IndianTeamPlaying11